(कुशीनगर) लेखपाल का घूस लेने का ऑडियो वायरल, निलंबित

  • 29-Oct-23 12:00 AM

--- ऑडियो में तहसीलदार व एसडीएम को भी हिस्सा दिलवाने का हो रहा है जिक्र।कुशीनगर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। अपनी कारगुजारियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाला जनपद का तमकुहीराज तहसील एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा की वजह एक लेखपाल की कारस्तानी है। हुआ यह है कि रामचंद्र प्रसाद नामक लेखपाल द्वारा घूस लेने का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में राजस्व कर्मी, एसडीएम व तहसीलदार को भी घूस मे हिस्सा देने का जिक्र किया है। साथ ही इसके राजस्व कर्मी फरियादी को पैसा वापस करने की बात कर रहा है। ऑडियो सार्वजनिक होने के बाद तहसील मे हडकंप मच गया। ऑडियो का संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी ने प्रथम दृष्ट्या लेखपाल को निलंबित कर दिया है।गौरतलब हो कि तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के देवपोखर निवासी रामप्रसाद पुत्र रंगलाल से पोखरी नीलामी के एवज में लेखपाल रामचंद्र प्रसाद द्वारा मोटी रकम वसूल किया गया था। वायरल ऑडियो में यह सुना जा रहा है कि एसडीएम व तहसीलदार को भी लिए गये घूस मे से हिस्सा दिया गया है। लेखपाल रामचन्द्र प्रसाद द्वारा घूस लेने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में रामचन्द्र प्रसाद घूस के रूप मे लिए गये धनराशि को वापस करने की बात कर रहा है। इनसेट-- यह कोई नई बात नही-- ज्ञातव्य हो कि जनपद में राजस्व कर्मियों द्वारा फरियादियों से घूस लेने का यह कोई पहला मामला नही है। बल्कि आये दिन लेखपाल द्वारा पैमाइश सहित रिपोर्ट लगाने के नाम पर आम लोगो से वसूली करने का आडियो - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोगो का कहना है कि जमीन पैमाइश का मामला हो या आय प्रमाण पत्र सहित अन्य मामलों मे रिपोर्ट लगाने की बात हो, बिना घूस लिए लेखपाल किसी की सुनते ही नही है। बताया जाता है कि तमकुहीराज तहसील क्षेत्र मे जनपद के अन्य तहसीलो के अपेक्षा उच्चधिकारियों के आदेश के बावजूद सामान्य पैमाइस के नाम पर लेखपालो द्वारा पांच से सात हजार रुपये और पत्थर नसब के लिए दस से पन्द्रह हजार रुपये घूस के रूप में अवैध वसूली किया जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment