(कुशीनगर) वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल

  • 28-Sep-25 12:00 AM

कुशीनगर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। जनपद के पटहेरवा पुलिस टीम ने अलग अलग गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त तथा आपराधिक विश्वासघात के मुकदमे में वांछित एक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पटहेरवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 335/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम मे वांछित अभियुक्त पारस उर्फ पारसनाथ यादव पुत्र स्व0 बुनई उर्फ बुनेली यादव निवासी मझवलिया उर्फ मझौलिया खास टाड़ी टोला थाना कटया जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया।साथ ही मु0अ0सं0 130/2025 धारा 316(5) बीएनएस में वांछित अभियुक्त चन्दन शाह पुत्र रुदल प्रसाद शाह निवासी भेडा पाकड हबीब चक थाना भाटपाररानी जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, उ0नि0 मनोज कुमार वर्मा, का0 राघवेन्द्र मिश्रा, का0 मुलायम यादव शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment