(कुशीनगर) वांछित 5 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 25 सितम्बर (आरएनएस)। जनपद के कसया पुलिस ने मारपीट, पशु क्रूरता अधिनियम आदि के मुकदमे में वांछित 04 अभियुक्त एवं 01 अन्य वारण्टी सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कसया पुलिस ने मु0अ0सं0-606/2025 धारा -115(2), 351(3), 352,325,191(2) बीएनएस, 11 पशु क्रुरता नि0 अधि0 व 51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 में वांछित अभियुक्त आशिक पुत्र नूर आलम, सोखा उर्फ कलाम सिद्दीकी, खुशबुद्दीन पुत्र नबी रसूल व इमरान अंसारी पुत्र जाहिद निवासी मैनपुर दीनापट्टी थाना कसया जनपद कुशीनगर तथा मु0नं0 304/2011 धारा 41/411/414 भादवि से संबंधित वारण्टी उत्तम ओझा पुत्र ब्रम्हा ओझा सा0 सोमाली थाना कसया जनपद कुशीनगर सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसमें आशिक पुत्र नूर आलम सा0 मैनपुर दीनापट्टी थाना कसया जिला कुशीनगर, सोखा उर्फ कलाम सिद्दीकी सा0 मैनपुर दीनापट्टी थाना कसया जिला कुशीनगर, खुशबुद्दीन पुत्र नबी रसूल सा0 मैनपुर दीनापट्टी थाना कसया जिला कुशीनगर, इमरान अंसारी पुत्र जाहिद सा0 मैनपुर दीनापट्टी थाना कसया जिला कुशीनगर, उत्तम ओझा पुत्र ब्रम्हा ओझा सा0 सोमाली थाना कसया जनपद कुशीनगर वारण्टी शामिल है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 वरुणेश उपाध्याय, उ0नि0 उज्ज्वल गौड, हे0का0 रणजीत सिंह, का0 महेन्द्र यादव, का0 अभिषेक मौर्या, का0 रामजनम यादव, का0 सुन्दर चौधरी शामिल रहे।खबर नम्बर- 6(कुशीनगर) तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज बना तहसील चैंपियन
Related Articles
Comments
- No Comments...