(कुशीनगर) विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि जारी
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2024 के आधार पर जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक चलेगा। उक्त अवधि के दौरान ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 01-01-2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है अथवा जो पात्र व्यक्ति अबतक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करा सके है, वे फार्म-6 भरकर संबंधित बी0एल0ओ0 के पास जमा कर सकते हैं। पुनरीक्षण अवधि में नाम सम्मिलित करने हेतु फार्म-6, नाम अपमार्जन हेतु फार्म-7, नाम, आयु, लिंग, फोटो, स्थान परिवर्तन आदि संशोधन हेतु फार्म -8 का प्रयोग किया जायेगा। उक्त फार्म संबंधित बी0एल0ओ0 के पास उपलब्ध है तथा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विशेष अभियान तिथियां 04 नवम्बर 2023 (शनिवार) 05 नवम्बर 2023 (रविवार) 25 नवम्बर 2023 (शनिवार), 26 नवम्बर 2023 (रविवार) 02 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) 03 दिसम्बर, 2023 (रविवार) को निर्धारित है, उक्त अवधि में समस्त बूथों पर बूथ लेबल आफिसर प्रात: 10:00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...