(कुशीनगर) शक्ति वाटिका:- आस्था और पर्यावरण संरक्षण की नई पहल

  • 04-Apr-25 12:00 AM

---- श्रद्धालुओं को मिलेगा हरियाली से भरपूर आध्यात्मिक वातावरण।---- वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा।कुशीनगर, 6 अप्रैल (आरएनएस)। जनपद के तमकुही वन रेंज के निमिया माई मंदिर मठिया माफी परिसर में शक्ति वाटिका की स्थापना की गई है। रेंजर हरिकेश बहादुर नायक के नेतृत्व में शुरू हुए इस पहल का उद्देश्य धार्मिक आस्था और हरियाली को एक साथ बढ़ावा देना है।मुख्य अतिथि प्रधान विजय सिंह ने कहा कि यह वाटिका पर्यावरण और आध्यात्मिकता का संगम होगी। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और यह पहल आने वाली पीढिय़ों को शुद्ध वातावरण प्रदान करने में सहायक होगी। रेंजर हरिकेश बहादुर नायक ने कहा शक्ति वाटिका केवल एक हरित क्षेत्र नहीं, बल्कि आस्था और प्रकृति के संतुलन की मिसाल बनेगी। हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर इस दिशा में योगदान देना चाहिए। इस दौरान वन दारोगा रमेश गुप्ता, वन रक्षक नंद राव, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment