(कुशीनगर) श्रीलंका बुद्ध बिहार में भिक्षुओं को भन्ते डा0 नन्द रतन ने किया दान

  • 29-Oct-23 12:00 AM

कुशीनगर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। अश्वनी शरद पूर्णिमा वर्षावास की समाप्ति अवसर श्रीलंका बुद्ध बिहार में भन्ते डा0 नन्द रतन थेरो के नेतृत्व में अशोका स्तूप परिसर में तथागत बुद्ध का पूजन अर्चन किया गया। रविवार को बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढाकर पूजन किया और थाईलैंड, कोरिया, श्रीलंका, तिब्बत, म्यांमार, कंबोडिया, ताईवान आदि देशों व स्थानीय भिक्षुओं को दान दिया। यहां भन्ते नन्द रतन ने कहा कि वर्षावास बौद्ध धर्म में बहुत महत्व रखता है। तीन मास तक भिक्षु एक स्थान पर वास करते हैं और बुद्ध के करुणा, शील, त्याग, अहिंसा आदि के पंचशील के सिद्धांत का पालन करते हैं। इस दौरान थाई भन्ते सों क्रान, लामा कुन्चुक आदि भन्ते शामिल हुए। भन्ते किती फान, विनय कीर्ति, भिक्षु नंदिका, भिक्षु शीलप्रकाश, भन्ते अशोक, श्रीलंका भन्ते, भन्ते राहुल, भन्ते समिट, भन्ते मन मोहन, भन्ते उपाली, भन्ते राहुल आदि भिक्षुओं के अलावा राम नगीन, ओमप्रकाश कुशवाहा, सुमित शाक्य, शंम्भू कुशवाहा, दीपक, अवनीश, संतोष कुशवाहा, मधुसूदन, चन्द्र प्रकाश शर्मा उर्फ भोलू, हिमांशु पाण्डेय आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment