(कुशीनगर) संस्कृत विषय पढऩें वाली छात्राओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि

  • 01-Oct-24 12:00 AM

---- स्व.मनोज कुमार उपाध्याय की स्मृति में हर वर्ष दी जाएगी छात्रवृत्ति:- ई.अजय उपाध्याय।कुशीनगर, 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के जौरा बाजार स्थित इंटर कॉलेज जौरा बाजार में बिशुनपुरा गांव निवासी ईंजीनियर अजय उपाध्याय ने अपने छोटे भाई स्वर्गीय मनोज कुमार उपाध्याय की स्मृति में हाई स्कूल संस्कृत विषय में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा कक्षा ग्यारहवीं में संस्कृत विषय में नामांकन लेने वाली छात्राओं को एक निश्चित नगद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर कालेज के प्रबंधक ब्रह्मर्षि पंडित भोला प्रसाद त्रिपाठी के हाथों पुरस्कृत कराया। समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रबंधक ब्रह्मर्षि पंडित भोला प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि आज के युग में अपने भाई की स्मृति को अक्षुण्ण व जीवंत बनाए रखने के लिए ईंजीनियर अजय उपाध्याय नें मेधावी छात्राओं का उत्साह वर्धन करके पुण्य का काम किया है। ऐसे ही कार्य समाज के लिए और आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं। ईंजीनियर अजय उपाध्याय ने कहा कि संस्कृत एक मात्र ऐसा विषय है जिसमें सर्वे भवंतु सुखिन: कहा गया है, और सबके कल्याण की कामना की गई है। उन्होंने कहा कि वे निरंतर प्रत्येक वर्ष संस्कृत विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके ग्यारहवीं कक्षा में संस्कृत विषय लेने वाले छात्रों को एक निश्चित नगद धनराशि देकर उनका उत्साहवर्धन करते रहेंगे।प्रधानाचार्य रामू चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। संचालन शिक्षक अंशुमन चतुर्वेदी ने किया।इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक ब्रह्मर्षि पंडित भोला प्रसाद त्रिपाठी नें हाईस्कूल में संस्कृत विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर कक्षा ग्यारहवीं में संस्कृत पढऩे वाली तीन छात्राओं नीशु प्रजापति, ऋचा गुप्ता व राधा यादव को प्रशस्ति पत्र के साथ ?101की दर से दो बर्ष की छात्रवृत्ति ?2424प्रदान किया।इस दौरान भठहीं के पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्वामित्र त्रिपाठी, विद्यालय के शिक्षक विजय उपाध्याय, अखिलेश मिश्रा, विपीन बिहारी,धर्मेंद्र सिंह, सुनील दत्त तिवारी, शिवेंद्र पांडेय, शिवप्रकाश, त्रिलोकी, ओमप्रकाश, इरशाद, साहब जादा अंसारी, उमेश, कृपाशंकर चौबे, अशोक तिवारी, मथुरा तिवारी, सुरेश उपाध्याय, राजेश तिवारी, राजेश उपाध्याय,सुमन द्विवेदी, अनुराधा सिंह, सिंपल उपाध्याय , सिद्धार्थ, प्रभात, महेंद्र यादव,काशी सिंह, उपेंद्र, कृष्णा यादव, वरिष्ठ पत्रकार हनुमान वर्मा, अशोक पाण्डेय, विवेकानंद सिंह आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment