(कुशीनगर) सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्कूल वाहन, गन्ना ढुलाई वाहन, ट्रक चालकों का नेत्र परीक्षण कराने आदि पर दिया गया निर्देश

  • 22-Oct-24 12:00 AM

---- डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न।कुशीनगर, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाने, गन्ना धुलाई वाहनों पर रिफ्लेक्टिंग पट्टी लगाने, ट्रक वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराने तथा अन्य प्रवर्तन कार्यवाहियो का निर्देश संबंधित को दिया गया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा के म?द्देनजर जनपद में निर्धारित ब्लैक स्पॉट्स प्वाइंट पर चर्चा की गई। जिसमें पी0डब्लू0डी0 के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ब्लैक स्पॉट्स पर लघु सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। वहीं डिप्टी सी0एम0ओ0 द्वारा अवगत कराया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 03 जगहों पर आई कैम्प लगाकर नेत्रों का परीक्षण भी किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्कूल ड्राइवर एवं बस यूनियन से सम्पर्क कर समस्त बस चालकों एवं ट्रक वाहन चालकों के नेत्रों का परीक्षण कराए एवं एन0 एच0 के नजदीक एम्बुलेंस की तैनाती की जाए ताकि 10 मिनट के अन्दर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के पास पहुंच जाय। जिससे कि शीघ्र चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जा सकें। शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में जो बच्चे वाहन से विद्यालय आते हैं। उनका ड्राइविंग लाईसेंस सम्बन्धित विद्यालय प्रबन्धक जांच कर लें तथा जिनका लाइसेंस नहीं है। उन्हें वाहन सहित विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाए एवं यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी नाबालिक वाहन चलाकर विद्यालय न आये। साथ ही विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाए। ए0आर0टी0ओ0 द्वारा अवगत कराया गया कि बिना हेल्मेट, ओवर लोडिंग आदि के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही लगातार की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विगत वर्षों में जो घटनायें हो रहीं हैं। उनमें गन्ने लदे ट्रक, ट्रॉली आदि से हुई हैं। गन्ने का मौसम आ गया है। सभी गन्ने ढुलाई वाहन स्वामी से सम्पर्क स्थापित कर ड्राइवरों के लाइसेंस की जांच कर ली जाय। गन्ने की ढुलाई करने वाले वाहनों के पिछे रिफ्?लेक्टेड टेप अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए। पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दुर्घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुर्घटना में कमी आयी है। ज्यादा दुर्घटनायें एन0एच0 पर हुई हैं। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वाहनों की जांच एन0एच0 पर प्राथमिकता के तौर पर की जाय जिसमें बिना हेल्मेट, ओवर लोडिंग, बिना लाइसेंस आदि का जांच की जाय। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा द्वारा सभी से अपील किया गया कि अपने अपने विभागों में यह भी सुनिश्चित कर ले कि समस्त अधिकारी व कर्मचारी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहें हैं अथवा नही। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता राजेश सिंह, ए.आर.टी.ओ. मोहम्मद अजीम, ट्रैफिक से सत्य प्रकाश सिंह, चिकित्सा विभिाग से डिप्टी सी0 एम0 ओ0 डॉ0 आर0 डी0 कुशवाहा, एन0 एच0 पी0 डब्लू0 डी0 गोरखपुर से अवधेश कुमार गुप्ता, विद्यालयों से अश्विनी शुक्ला, मुकेश कुमार मिश्रा, मनोज कुमार यादव, दिनेश साह, रोडवेज से राम ख्याली सत्यार्थी, डी0आई0ओ0एस0 विभाग से राजीव कुमार मल्ल, डीसीओ अमित सैनी, संत पुष्पा आदि सदस्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment