(कुशीनगर) समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रो की टीम को तथागत शाखा के सदस्यों ने दी बधाईयां
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 20 अक्टूबर (आरएनएस) भारत विकास परिषद तथागत शाखा की भारत को जानो सीनियर और जूनियर संवर्ग, तथा राष्ट्रीय समूह गान में प्रतिभागियों ने प्रांत स्तर पर शिव शक्ति लान गोरखपुर में प्रतिभागिता की है। जिसमें तथागत शाखा कुशीनगर को भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला तथा अगस्त शाखा कुशीनगर से इस जूनियर संवर्ग प्रखर में रियल पैराडाइज की टीम प्रथम स्थान प्राप्त करके प्रांत में प्रतिभागिता कर रही थी और राष्ट्रीय समूह गान में तथागत शाखा कुशीनगर से जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज के बच्चों ने प्रतिभा गीता किया जो पूरे प्रांत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथागत शाखा कुशीनगर के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव मिश्रा सचिव राधा रमन गाडिय़ा कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा सारस्वत , शैलेंद्र दत्त शुक्ल,डा राकेश गुप्त, भारत को जानो प्रकल्प प्रमुख नीरेन पांडेय ने विजई टीम को बहुत-बहुत बधाई दी है और साथ ही साथ रियल पैराडाइज एकेडमी पडरौना के विद्यालय परिवार को और जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज परिवार को शुभकामना व्यक्त किया है। इस उपलब्धि से तथागत शाखा कुशीनगर के सभी सम्मानित सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...