(कुशीनगर) सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा, पी.सी.एस. प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी हेतु बैठक संपन्न
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा, पी.सी.एस. प्रारम्भिक परीक्षा एवं सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के सफल एवं सुचारु रूप से संचालन हेतु नामित केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा समस्त संबंधित कार्मिकों की बैठक जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा की सुचिता, गोपनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने और सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा 12 अक्तूबर को दो पालियों में होगी। जनपद में 12 अक्तूबर, रविवार को उक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले के 7 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहा कुल 2880 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली: प्रात: 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली: अपराह्न 2:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी ताकि पारदर्शिता पूर्ण रूप से बनी रहे। डीएम ने कहा कि उक्त परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम जे को बनाया गया है। उन्होंने सभी कार्मिकों को भली भांति ट्रेनिंग करा लिए जाने का निर्देश दिए गए। उन्होंने ड्यूटी में लगाए गए सभी मजिस्ट्रेटों का मोबाइल नंबर एक बार चेक कर लिए जाने, परीक्षा के दिन उपस्थित परीक्षार्थियों संबंधी सूचना कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराए जाने सहित निर्देशित किया गया। जो पेपर जिस केंद्र पर जाना है वो सही है कि नहीं, इसे भी चेक करें। उन्होंने कहा कि जिनकी जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसे समय से पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के अफवाहों से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आती है तो जो भी होगा उसका निर्णय मेरे द्वारा लिया जाएगा। डीएम ने कहा कि हम लोग लगातार परीक्षाएं कराए है। कही कोई दिक्कत नहीं होगी। शांति पूर्ण माहौल में हम सभी लोग मिल कर यह परीक्षा भी पूर्ण करा ली जायेगी। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा हेतु सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इसके अतिरिक्त रिजर्व सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं ताकि आवश्यकता पडऩे पर तुरंत प्रतिस्थापन किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि, संचार उपकरण या अन्य इलेक्ट्रॉनिक साधन का प्रयोग न होने पाए। सभी व्यवस्थाएं पूर्व निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर ली जाएं ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके। डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष के अलावा एक-एक सह केंद्र व्यवस्थापक की भी तैनाती की गई है। प्रत्येक चार परीक्षा कक्षों पर एक-एक सहयोगी निरीक्षक तैनात रहेंगे। जो परीक्षा कक्ष से केंद्र के नियंत्रण कक्ष तक समन्वय बनाए रखेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, न्यायिक प्रेम कुमार, उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित सभी सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित सभी संबंधित उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...