(कुशीनगर) सर्पदंश से 60 वर्षीय किसान की मौत

  • 28-Sep-25 12:00 AM

कुशीनगर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। जनपद के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम खेसिया के खाखर टोला निवासी 60 वर्षीय एक किसान को रविवार को खेत में काम करने के दौरान जहरीले सांप ने काट दिया। जिससे उक्त किसान की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार खेसिया खाखर टोला निवासी भवर पुत्र रामलाल रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत में पानी चला रहे थे। इसी दौरान अचानक एक जहरीले सर्प ने उन्हें काट लिया। सर्पदंश के बाद भवर किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंसाछापर ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भवर की मौत हो गई। सूचना पर जटहा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment