(कुशीनगर) सीआरएम की टीम ने सीएचसी, आयुष्मान अस्पताल, वेलनेश सेंटर का किया जांच

  • 22-Nov-24 12:00 AM

कुशीनगर, 22 नवम्बर (आरएनएस)। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की सीआरएम की टीम शुक्रवार को जांच के अंतिम दिन कसया सीएचसी, एक निजी अस्पताल, एक वेलनेश सेंटर की जांच की। सीआरएम की टीम ने सबसे पहले आयुष्मान हॉस्पिटल गोपालगढ़ की जांच की और संचालक और वहां के स्टाफ से आयुष्मान योजना की जानकारी ली। ऑपरेशन, इलाज, खर्च आदि की जानकारी ली। गोपालगढ़ में ही हेल्थ वेलनेश सेंटर को देखा। टीम के सीएचसी कसया पहुंचने पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी ने बुके देकर सदस्यों का स्वागत किया। टीम ने सबसे पहले इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया और तैनात चिकित्सक से मरीजों को दी जा रही सुबिधा की जानकारी ली तथा दवाओं की जानकारी ली। एक्सरे कक्ष, लैब, डेंटल कक्ष, बच्चों के वार्ड में जानकर स्टाफ व मरीजों से जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवा की हकीकत जानने टीम आयी थी। सभी स्टाफ यूनिफॉर्म में मुस्तैद रहे और सफाई व्यवस्था बेहतर दिखी। करीब एक घण्टे रहने के बाद टीम वापस कुशीनगर के लिए निकल गयी। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/ जिला क्षय रोग अधिकारी एसएन त्रिपाठी, डीसीपीएम आनन्द पति त्रिपाठी, डीएच आईएमएस अजय प्रकाश त्रिपाठी, डॉ नेहा, डॉ आशुतोष पाण्डेय, डॉ जलज गुप्ता, डॉ सौनक श्रीवास्तव, डॉ युसुफ, डॉ अनामिका, डॉ रीतेश, डॉ आनन्द पाल सिंह, डॉ अमित श्रीवास्तव, लिपिक अमित सिंह, आदि मौजूद रहे।इसी क्रम में कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के बोदरवार ग्राम सभा में स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंची सीआरएम की टीम ने केंद्र की व्यवस्थाओं सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पहलुओं पर पूछ-ताछ करते हुए केंन्द्र का हाल जाना। इस दौरान कर्मचारियों से संतोषजनक उत्तर पाकर टीम के लोग संतुष्ट दिखे। ज्ञात हो कि कुशीनगर जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओ की जमीनी हकीकत जानने के लिए भारत सरकार नई दिल्ली से आई कामन रेब्यू मिशन ( सीआरएम ) की टीम विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार में स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शाम को लगभग 6 बजे के दौरान केंद्र का हाल जानने के लिए पहुंची।केंद्र पर सभी कर्मचारियों के साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 संजय भारद्वाज उपस्थित रहे। टीम द्वारा मरीजों को सरकार से मिल रही सुबिधाओं के क्रम में सर्व प्रथम केंद्र के अंदर स्थित पैथालोजी विभाग से मरीजों की जांच के विषय में पूछ - ताछ किया गया और टीवी के मरीजों की संख्या सहित उनके उपचार के विषय की जानकारी ली गई। तथा ओपीडी में मरीजों की संख्या सहित केंद्र के अंदर दवा के स्टोर का भी निरीक्षण करते हुए स्टोर के अंदर उपलब्ध दवाइयों का भी जायजा लिया। इसके साथ ही लेबर रुम में पहुंच कर टीम द्वारा प्रसव सुविधाओं की जांच किया गया।तथा परिवार नियोजन संबंधित सामग्रियों की उपलब्धता के विषय का भी जायजा लिया गया।स्वास्थ्य केंद्र बोदरवार के कर्मचारियों द्वारा मिली जानकारी से टीम में शामिल लोग संतुष्ट दिखे। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाश सूर्यभान कुशवाहा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डाश संजय भारद्वाज, फार्मासिस्ट शैलेष पाण्डेय, वार्ड ब्वाय इंतयाज अहमद, एसटीएस राकेश राव, एलए शक्ति प्रकाश सिंह, संविदा पर कार्यरत एलटी समीउलहक, स्टाप नर्स रंजना राय, अनीता आर्या, स्वीपर कम चौकीदार सुरेंद्र प्रसाद व गिरधारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment