(कुशीनगर) सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुआ सम्पन्न
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संस्थागत प्रसव, बच्चों के डिप्थीरिया टीकाकरण, गर्भवती माताओ की जांच, आशाओं के द्वारा होम विजिट, मंत्रा और ई कवच एप पर डाटा फीडिंग, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जन्म पंजीकरण, गर्भवती मां के उपचार की स्थिति आदि पर समीक्षा हुई। बैठक में माह सितंबर 2023 आशा भुगतान पर प्रपोजल की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लिया गया। इसके साथ ए.एन.सी. पंजीकरण के संबंध में बैठक के दौरान कुल पंजीकृत हुए मामलों की संख्या का अवलोकन किया गया। जिसके अंतर्गत गत माह में सुकरौली की स्थिति अच्छी तथा पडरौना की स्थिति खराब प्रदर्शित हुई। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी एमओआईसी को मासिक टारगेट पूरा करने हेतु ए एन सी पंजीकृत की संख्या पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने मंत्रा रिपोर्ट, मां नवजात ट्रैकिंग ऐप की प्रगति का जायजा लिया। जिसके अंतर्गत सेवरही सीएचसी की स्थिति अच्छी पाई गई तथा सुकरौली सीएचसी की स्थिति खराब पाई गई। जिसे सुधारने हेतु संबंधित एमवाईसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उन्होंने 1 से 10 नवंबर तक डिप्थीरिया टीकाकरण कार्यक्रम चलाकर स्कूलों पर कैंप लगाने, ई कवच पर फीडिंग हेतु 160 एएनएम की ऑनलाइन आईडी 2 दिवसों में बनाने, सीएचसी हाटा की बिल्डिंग को एक्सपीडाईट करने और एमओआईसी पडरौना और एमओआईसी दुदही को मीटिंग में पूर्ण तैयारी किए बिना उपस्थित होने पर स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने ई कवच पोर्टल पर कम रजिस्ट्रेशन होने की वजह से नाराजगी व्यक्त की गई तथा 1 सप्ताह के अंदर रजिस्ट्रेशन विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवा कर प्रदर्शन सुधारने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। एचबीवाईसी ट्रेनिंग प्रोग्राम में ब्लॉक स्तर पर टीमें और मास्टर ट्रेनर बनाकर ट्रेनिंग कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने जनपद में बच्चों के टीकाकरण की प्रगति भी जानी तथा इस संदर्भ में जागरूकता के प्रसार को निर्देशित किया। उन्होंने गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के संदर्भ में भी प्रगति जाना तथा विभिन्न टेस्ट यथा हिमोग्लोबिन व यूरीन टेस्टिंग की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जहां जागरूकता की कमी है। वहां जागरूकता का प्रसार करें। आशाओं द्वारा नियमित रूप से होम विजिट के लिए निर्देश भी दिया गया। सभी एमओआईसी को निर्देशित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मी को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी एमओआईसी को अपने क्षेत्र में नियमित मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि जहां इच्छाशक्ति ठीक है वहां काम हो रहा है उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी व स्वास्थ्य कर्मी दृढ़ इच्छाशक्ति व नियमित रूप से अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर कार्य करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वीएचएनडी सत्र पर बच्चों के वजन माप हेतु वजन मशीन व इन्फैंटोमीटर के संदर्भ में खराब प्रदर्शन पर दुदही एमओआईसी और कुबेरनाथ एमओआईसी के उपर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतवानी जारी करने और सीएमओ को जांच करने हेतु निर्देशित किया। संस्थागत प्रसव के मामले में प्रगति सुधारने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिलीप कुमार व स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...