(कुशीनगर) स्कूल के पास बार- बार जर्जर बिजली का तार टूटने से व्यापारियों में आक्रोश
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
---- एक दिन में दो बार , एक महीने में चार बार टूटता है तार।--- नगर पंचायत फ़ाजि़लननगर के हॉस्पिटल रोड का है मामला।कुशीनगर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के फाजिलनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 हॉस्पिटल रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास बिजली आपूर्ति की लाइन का तार टूटकर गिर जाने से स्कूल में आने वाले बच्चे बाल बाल बिजली के चपेट में आने से बच गए।शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब इस क्षेत्र की आपूर्ति वाली लाईन का जर्जर तार अचानक टूटकर गिर गया। उसी समय स्कूल जा रहे कई मासूम स्कूली बच्चे तार की चपेट में आने से बच गए। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार आपूर्ति लाईन के जर्जर तार के बारे में विभाग को शिकायत की गई किंतु कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। आज संयोग ठीक रहा कि जिस समय यह टूटकर गिरा कोई भी स्कूली छात्र इसकी चपेट में नहीं आया। धीरज वर्मा ,मोहन पाण्डेय, प्रभुनाथ शुक्ला, कृष्णा मद्धेशिया, सोहन बर्नवाल, अफसर अली, मुर्शीद जमा, सरवरे आलम, विनीत कुमार बंटी, राजन कुशवाहा, श्रवण मद्धेशिया, अफरोज आलम आदि ने कहा कि आज बड़ा हादसा टल गया। विभाग को कई बार शिकायत की गई है। किंतु जर्जर तार को नहीं बदला गया। यह स्थान चहल पहल वाली जगह होने के साथ यहां विद्यालय होने के चलते छात्रों का अक्सर आना जाना होता है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एसडीओ डीएन मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। क्षेत्र में जर्जर तार बदले जा रहे हैं। अगर कहीं कोई शिकायत है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाएगा। उपभोक्ता की सुविधा उपलब्ध करना हमारे प्राथमिकता में है।
Related Articles
Comments
- No Comments...