(कुशीनगर) स्वच्छता अभियान के प्रति गांवो मुहल्लों में आमजन को प्रेरित किया जाय-- प्रभारी मंत्री

  • 01-Oct-23 12:00 AM

--- स्वच्छता के प्रति महात्मा गांधी जी के विचारों को चरितार्थ किया जा रहा है-- सांसद कुशीनगर।--- प्रत्येक व्यक्ति का सप्ताह में 2 घण्टे का समय स्वच्छता के लिए हो निर्धारित-- कमिश्नर।--- अपने आस-पास के स्थानों को स्वच्छ रखने सहित स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत-- डीएम।--- केन्द्रीय विद्यालय गांगरानी के छात्र, छात्राओं एवं शिक्षको ने काली मंदिर, छठ घाट की सफाई।कुशीनगर, 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद में स्वच्छता ही सेवा, कचरा मुक्त भारत, स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत रविवार को कुशीनगर नगर स्थित बुद्धा घाट, रामाभार स्तूप से सटे ग्राम अनिरुद्धवा कसया में मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढिंगरा, जिलाधिकारी उमेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के उपस्थिति में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चन्द्र शर्माना, क्षेत्रीय सांसद कुशीनगर विजय दुबे और विधायक कसया व फाजिलनगर द्वारा वृहद स्तर पर श्रमदान करते हुए साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को साकार करने हेतु वर्ष 2014 में स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया गया था।आज पूरे देश मे इस अभियान को चलाकर महात्मा गांधी के सपने को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में देश की आधी आबादी खुले में शौच करती थी। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों सहित इंसेफेलाइटिस से हर वर्ष हजारों की जान चली जाती थी और आज हमे खुशी है कि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने प्रति वर्ष गोरखपुर मेडिकल कालेज में इंसेफेलाइटिस से होने वाले जनहानि का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम इंसेफेलाइटिस को खत्म करने के साथ बचाव का भी व्यापक इंतजाम कर लिया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि यह अभियान गांव-गांव, मुहल्लों में चलता रहे तथा हिरण्यवती नदी के सफाई का कार्य स्थानीय प्रशासन व जन सहभागिता से पूर्ण करा लिया जाय। क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी का जो लक्ष्य था, उसे हम मजबूती के साथ निश्चित रूप से साकर करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के माध्यम से चरितार्थ कर ऐतिहासिक कार्य सम्पन्न किया। इस अभियान की सफलता में पूरे देश मे कुशीनगर का नाम अवश्य आएगा। मण्डलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा ने उपस्थित जन समूह को गंदगी दूर करने, स्वच्छता हेतु हर सप्ताह में 2 घण्टे का समय देने, अपने घर, परिवार, गांव, कार्यस्थल पर साफ सफाई रखने सहित अन्य को प्रेरित करने का शपथ दिलाया गया। इस अभियान की शुरुआत प्रभारी मंत्री सहित जन प्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई तथा समस्त जन प्रतिनिधियों सहित डीएम, एसपी, सीडीओ के साथ अन्य अधिकारियों द्वारा श्रमदान भी किया गया। इस अवसर पर एनसीसी व विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा मनोबल बढ़ाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई के माध्यम से अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। सभी को स्वच्छ रहने व अपने आस पास के स्थानों को साफ- सुथरा रखने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहने हेतु सभी को प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि कचरा मुक्त भारत थीम के साथ पूरे मन से इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है। इस दौरान विधायक कसया पी0एन0 पाठक, विधायक फाजिलनगर, चेयरमैन नगरपालिका कुशीनगर, पडऱौना, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ,अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।इसी क्रम में जनपद के विभिन्न तहसीलों में उपजिलाधिकारी पडरौना, तमकुहीराज, हाटा, कप्तानगंज एवं अन्य कर्मचारियों आदि द्वारा भारत कचरा मुक्त भारत स्वच्छता अभियान, स्वच्छता पखवाड़ा के दृष्टिगत श्रमदान देते हुए अपने अपने कार्यालयों सहित परिसर की साफ सफाई किया गया।इसी तरह स्वच्छता पखवाड़ा के तहत केंद्रीय विद्यालय गांगरानी कुशीनगर के शिक्षकों व बच्चों ने सफाई अभियान में भाग लिया। इसके अंतर्गत हरैया काली मंदिर तथा छठ घाट की सफाई की गई तथा स्वच्छता ही सेवा व स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संदीप कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य रमेश चंद्र तिवारी, सुनील चौरसिया, व्यास कुमार, अजीत अग्रहरी, अभिषेक कुमार राय, सुनील सिंह, अयोध्या गुप्ता, शिप्रा श्रीवास्तव, सीमा सिंह, रागिनी यादव, सुधा सिंह, रेखा गुप्ता, अर्पणा पांडेय आदि शिक्षक तथा काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment