(कुशीनगर) स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रदेश में हाटा नगरपालिका को मिला प्रथम स्थान
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 4 अप्रैल (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत राज्य स्तर पर जनपद के हाटा नगर पालिका परिषद को पुरस्कृत किया गया है। राज्य स्तर पर आरक्षित पुरस्कारों के लिए निकायों ने आवेदन किए थे।बीते दिनों स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छ घाट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। नगरीय सुविधाओं, साफ सफाई की व्यवस्था की मॉनीटरिंग, घाटों की सफाई सहित अन्य मानकों पर किए गए आवेदनों की जांच के आधार पर स्वच्छता ही सेवा नगर पालिका परिषद की सीटीयू वर्ग में हाटा नगर पालिका को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शासन के दिशा निर्देशन में पालिका के जिम्मेदारों एवं आम जनमानस के सहयोग से यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली निकायों को राज्य स्तर से नगरपालिका श्रेणी में नगरपालिका परिषद हाटा को प्रदेश में प्रथम श्रेणी स्थान प्राप्त होने पर श्रीमती मीनू सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद हाटा को ए0के0 शर्मा मंत्री नगर विकास द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता घाट प्रतियोगिता को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रामानंद सिंह सहित नपा कर्मियों एवं आम जनमानस के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है।प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना प्रथम प्राथमिकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...