(रायपुर) प्रदेश भर से आये हॉकी खिलाडिय़ों का श्रम मंत्री ने बढ़ाया उत्साह
- 19-Apr-25 06:55 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
कुशीनगर, । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य के निर्देशन मे बृहस्पतिवार को विकास खण्ड हाटा के ब्लाक संसांधन केन्द्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय, शिव कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा कुशीनगर बलवन्त बहादुर की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन तथा समर्थ ऐप पर प्रतिदिन उपस्थिति तथा दिव्यांग बच्चों के मेडिकल प्रमाण पत्र व मिलने वाले सुविधाओं की जारूकता हेतु अभिभावक मिटिंग/पैरेन्ट काउसिंलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 45 अभिभावक तथा स्पेशल एजुकेटर इन्द्रसेन पाण्डेय, महीशराम त्रिपाठी, अरूण मिश्र मुकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies