(कुशीनगर) लिटिल चैंपियन प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

  • 03-Dec-23 12:00 AM

कुशीनगर, 3 दिसम्बर (आरएनएस)। जनपद के पडऱौना नगर के वार्ड नं 20 अहिरौली बुजुर्ग दीक्षित में रविवार को लिटिल चैंपियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।ग्राम उत्थान समिति अहिरौली बुजुर्ग दीक्षित द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लिटिल चैंपियन प्रतियोगिता में कक्षानुसार विभिन्न विषयों जैसे सामान्य ज्ञान, चित्रकारी, दौड़, कबड्डी,लंबी कूद, भाषण, दहेज प्रथा, पर्यावरण, नशा उन्मूलन आदि विषयों को शामिल किया गया था। के एल इंटरनेशनल स्कूल के मानस मिश्र सामान्य ज्ञान में अव्वल रहे। जबकि लड़कियों के वर्ग में आकृति मिश्रा ने नशा उन्मूलन पर शानदार भाषण देकर भाषण में अव्वल स्थान प्राप्त किया। जबकि एस आर ग्लोबल पब्लिक स्कूल की अर्पिता पांडे ने दहेज प्रथा पर भाषण देकर सबका मन मोह लिया तथा शारीरिक क्षमता प्रदर्शन के क्रम में रतन चौहान ने सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर अव्वल स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में शकुंतला विद्यालय की टीम विजेता घोषित की गई। जबकि हनुमान विद्यालय की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता की अध्यक्षता ग्राम उत्थान समिति के उपाध्यक्ष अमितेश दीक्षित द्वारा विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समिति के संयोजक संदीप मिश्र ने संचालक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सत्य सान्याल शर्मा ने बच्चों को रोड सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। वहीं आपदा प्रमुख रवि राय और संदीप मिश्र ने आपात कालीन स्थिति, सर्प दंश और सीपीआर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जैसवाल, ईश्वर चंद चौरसिया, सतीश दीक्षित, वर्तिका श्रीवास्तव, नाजिया सैय्यद, लक्की सिंह, राजश्री गोविंद राव, पन्नालाल दीक्षित, आदर्श पाठक, रतिकांत दीक्षित, शुभम दीक्षित, परमेश्वर यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment