(कुशीनगर) 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 20 पेटी बीयर के साथ 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

  • 07-Oct-25 12:00 AM

भेजे गए जेल कुशीनगर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के पडरौना कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश कर ट्रक वाहन से तस्करी कर बिहार हेतु ले जाए जा रहे 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 20 पेटी बीयर वाहन सहित कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये के साथ 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एसपी मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनपद में अवैध शराब बिक्री, निष्कर्षण, परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 07 अक्टूबर को पडरौना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से 01 टाटा ट्रक संख्या डब्लूबी 25 डी 3928 से तस्करी कर ले जाए जा रहे 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 20 पेटी बीयर (कुल 120 पेटी) के साथ 02 अभियुक्त रंजन कुमार पुत्र राम जनम राय निवासी अख्तियारपुर कमतौल पोस्ट आनंद कमतौल थाना कुर्नी जिला मुजफ्फरपुर बिहार, सचिन कुमार पुत्र राजेंद्र दास निवासी गंगौलिया पोस्ट अजीजपुर थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया हम लोगो का एक संगठित गिरोह है। हम लोग अवैध शराब को भिन्न- भिन्न स्थानो से इक_ा कर टाटा ट्रक संख्या डब्लूबी 25 डी 3928 में विशेष रूप से बनाए गए गोपनीय बॉक्स में छिपाकर बिहार राज्य ले जाते हैं और चोरी छिपे बिहार में ले जाकर इसे ऊंचे दामों पर बेचकर अधिक धन अर्जित करते है। पुलिस टीम ने बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर शराब तस्करों के खिलाफ मु0अ0सं0 553/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 111(2)ड्ढ बीएनएसअधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment