क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
कुशीनगर, 3 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के तुर्कपट्टी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश कर पिकप वाहन से बध हेतु ले जाए जा रहे 04 राशि गोवंशीय पशुओं की बरामदगी करते हुए 02 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प से करीब 200 मीटर आगे चौहान पट्टी मधुरिया कट के पास से 02 शातिर पशु तस्कर नबाब अली पुत्र इमामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम विशुनपुरा, पोस्ट सोन्हौला गोकुल थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार, पिन्टू कुमार गुप्ता पुत्र कन्हैया शाह निवासी ग्राम विशुनपुरा, पोस्ट सोन्हौला गोकुल थाना गोपाल पुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मय 04 राशि गोवंशीय पशु व 01 मैजिक वाहन यूपी 57 बीटी 6785 की बरामदगी की गयी। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिल कर गोवंशीय पशुओ को क्रूरता पूर्वक बांध कर पिकअप वाहन में भर कर परिवहन व तस्करी कर बिहार राज्य ले जाते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार थानाध्यक्ष, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मधुरिया, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 सत्यप्रकाश यादव, का0 उमेश यादव, का0 रामजी, का0 श्यामसुन्दर राम आदि शामिल रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies