(कुशीनगर) 60 ग्राम पंचायतों में ली गई बाल विवाह के खिलाफ शपथ
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। सामुदायिक कल्याण एवं विकास संस्थान कुशीनगर के सहयोग से कैलाश सत्यार्थी द्वारा एक अभिनय पहल जो बाल विवाह के खात्मे में जमीनी असर पर अहम भूमिका निभा सकती है। जिसके क्रम में कुशीनगर के 60 ग्राम पंचायतों में बाल विवाह से मुक्त बनाने के लिए बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई।जनपद के दुदही, पडऱौना, कसया, विशुनपुरा ब्लाक के ग्राम पंचायतों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया और इस दौरान सभी उम्र जाति, बिरादरी और धर्म के महिला व पुरुषो को शपथ दिलाई गई कि वे अपने गांव में बाल विवाह जैसे विकृत में किसी भी तरह से सहभागी नही बनेंगे और उनका लक्ष्य अंतत: पूरे प्रदेश को बाल विवाह मुक्त कराना है। इस मौके पर हिरनही ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान जयचंद ने कहा कि बाल विवाह की कड़वी सच्चाई अभी भी हमे मुंह चिढ़ा रही है। छोटी उम्र में बच्चो के ब्याह की घटनाएं अभी भी आम है। ऐसे में इस अपराध के खिलाफ जागरूकता के प्रसार और लोगो को बाल विवाह के सामाजिक और कानूनी दुष्परिणामो से अवगत कराने की दिशा में यह जमीनी अभियान और शपथ दिलाने जैसे कदम बेहद अहम है। इस कार्यक्रम में रविंदर कुशवाहा, मुबारकुन निशा, संजय कुमार चौधरी, रामासरे, राहुल कुमार, रमाशंकर प्रसाद, मनोहर कुशवाहा आदि का सहयोग रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...