(कोंडागांव)एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
- 22-Sep-25 11:15 AM
- 0
- 0
कोंडागांव,22 सितंबर (आरएनएस) : कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने कमरे की खिड़की पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब हुई जब मैदान में खेल रहे बच्चों ने छात्र को फांसी पर लटका देखा.
मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, आज सुबह एकलव्य आदर्श स्कूल के छात्रावास में बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान उन्हें हॉस्टल बिल्डिंग के एक कमरे की खिड़की की लोहे की रेलिंग पर छात्र का शव फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया. बच्चों ने तुरंत हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों को इसकी सूचना दी.खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, छात्र द्वारा यह खौफनाक कदम उठाने का कारण अज्ञात है और मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ खुलासे हो सकते हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...