
(कोंडागांव) अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बालिकाओं की रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन
- 11-Oct-25 01:34 AM
- 0
- 0
कोंडागांव, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, कोंडागांव में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा, सशक्तिकरण और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य पी. एस. डेनियल ने की। कार्यक्रम का संचालन अंकिता चरण ने प्रभावशाली ढंग से किया। पोस्टर प्रदर्शनी में पूजा नेताम, विमला नेताम, पूजा पटेल, मनीषा कुशवाहा, गरीमा वर्मा और अनुकल्प मिश्रा ने बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और समानता पर सशक्त संदेशों से परिपूर्ण आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए। कविता वाचन सत्र में यमुना पटेल, हेमा नाग और अंकिता नायक ने बालिकाओं के आत्मसम्मान, संघर्ष और सपनों की उड़ान को भावपूर्ण शब्दों में व्यक्त किया। भाषण प्रतियोगिता में डिंपल साहू और अखिलेश गायधने ने बालिका सशक्तिकरण के सामाजिक और नैतिक पहलुओं पर प्रभावी वक्तव्य प्रस्तुत किए।विद्यालय की शिक्षिका त्रिवेणी बोस ने कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुणों का विकास करते हैं, जिससे वे भविष्य में समाज की प्रेरणा बन सकें। प्राचार्य पी. एस. डेनियल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि बालिका केवल परिवार की नहीं, राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है। उन्हें सशक्त बनाना ही हमारे समाज का परम कर्तव्य है।अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने विद्यालय परिसर में जागरूकता, प्रेरणा और उत्साह का सुंदर वातावरण निर्मित किया।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...