
(कोंडागांव) अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- 11-Oct-25 01:39 AM
- 0
- 0
कोंडागांव, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। कोण्डागांव जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवटी में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के संबंध में जागरूकता के उद्देश्य से विभन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अवनी कुमार बिसवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बालिका सुरक्षा, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत के संबंध में जानकारी दिया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी द्वारा बच्चों के लिए संचालित शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। प्रदीप राव डिस्ट्रिक्सलीड (भारत कॉलेबोरेटिव टीम) पिरामल फाउंडेशन ने बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दिया गया एवं बालिका सुरक्षा पर गीत गाया गया। बालिकाओं के लिए विभिन्न खेल आयोजन किया गया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालिकाओं को एक पौधा एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं प्रतिभागी रहे समस्त बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पोषण आहार प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत से पंचगण, चाईल्ड हेल्प लाइन के अधिकारी, कर्मचारी , मिशन शक्ति के अधिकारी कर्मचारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...