
(कोंडागांव) नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पर आरोप
- 19-Sep-25 02:08 AM
- 0
- 0
कोंडागांव,19 सितबंर (आरएनएस)। जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के मीरमिंडा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान रुचिका चौहान के रूप में हुई है, जिसकी शादी तीन महीने पहले राधेश्याम चौहान नामक युवक से हुई थी। परिवार का आरोप है कि रुचिका के पति राधेश्याम का विवाह से पूर्व किसी अन्य महिला से संबंध था और वह अक्सर देर रात तक घर से बाहर रहता था। इसी बात को लेकर रुचिका और राधेश्याम के बीच अक्सर विवाद होते रहता था। मृतका की छोटी बहन के अनुसार, बीती रात राधेश्याम के घर से फ ोन आया कि रुचिका की तबीयत खराब है। कुछ ही समय बाद परिवार को उसकी मौत की सूचना दी गई। परिजनों का कहना है कि यह एक साजिश के तहत की गई हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने इस मामले की लिखित शिकायत कोंडागांव सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...