(कोंडागांव) फंदे पर लटकती मिली युवक-युवती की लाश

  • 18-Sep-25 02:35 AM

कोंडागांव,18 सितबंर (आरएनएस)। कोंडागांव जिले बांसकोट थाना क्षेत्र के ग्राम धामनपुरी में एक युवक और युवती के शव पेड़ पर फ ंदे से लटके मिले हैं। मृतकों की पहचान केशव नेताम (19 साल) और एक 17 साल की छात्रा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 17 सितंबर की शाम की है। गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर बाजार लाड़ी के पास ग्रामीणों ने पेड़ पर एक युवक व युवती की फंदे पर लटकते लाश देखी और इसकी सूचना बांसकोट थाना पुलिस को दी। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतकों की पहचान केशव नेताम (19 साल) और एक 17 साल की छात्रा के रूप में हुई है। केशव नेताम कार शो-रूम में काम करता था, जबकि युवती कॉलेज फस्र्ट ईयर की छात्रा थी। दोनों धामनपुरी गांव के ही रहने वाले थे। युवती अपने चाचा के घर में रहती थी, क्योंकि उसके माता-पिता नहीं हैं। बांसकोट पुलिस के अनुसार,मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस हत्या और अन्य संभावित कारणों की भी गहनता से जांच कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment