
(कोंडागांव) महिला आरक्षक ने केशकाल में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
- 02-Jul-25 11:47 AM
- 0
- 0
कोंडागांव, 02 जुलाई (आरएनएस)। कोंडागांव जिले के केशकाल थाने में तैनात एक महिला आरक्षक (बस्तर फाइटर) ने गुरुवार रात अपने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मृतिका की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि उसके पिता भी किसी अन्य जिले में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं। बीती रात जब महिला आरक्षक ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, तो केशकाल पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर, उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
पुलिस ने तत्काल शव को नीचे उतारा और पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के लोगों और मृतिका के करीबियों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना ने पुलिस विभाग को स्तब्ध कर दिया है, और सभी आत्महत्या के पीछे के कारणों का जानने का इंतजार कर रहे हैं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...