(कोटद्वार)आयुर्विद्या का नियमित लाभ लेने की सलाह दी
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोटद्वार,11 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तत्वावधान में राजकीय ऐलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय बडिय़ारगांव की ओर से योगाभ्यास व विविध रोग निवारण को लेकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। चिकित्साधिकारी डॉ. नीता गुप्ता ने बच्चों को बताया कि योग को दिनचर्या में लाना बेहद जरूरी है। योगासन के तौर पर सामान्य रूप से इकत्तीस आसन आवश्यक हैं, जिनसे शारीरिक स्फूर्ति बनी रहती है। विश्व भर में आयुर्वेद का बहुत महत्व है और इसकी सार्थकता स्वयं से ग्राह्य करने पर ही होगी। इस अवसर पर सभी पंजीकृत छात्र छात्राओं का वजन व नाप लेकर उनमें व्याप्त कमियों की प्रतिपूर्ति हेतु सलाह दी गई। प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी ने स्थानीय अस्पताल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाने से बच्चों को लाभ मिलता है और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ऐसे शिविर नियमित रूप से अन्य स्थानों पर भी लगाये जाने चाहिये। इस अवसर पर डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी, फार्मासिस्ट विजयपाल कलूड़ा, प्रकाश रावत, शोभा देवी, लक्ष्मी देवी समेत अन्य अभिभावक मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...