(कोटद्वार)ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन मेम्बरशिप पर भी करें फोकस- त्रिवेन्द्र

  • 01-Oct-24 12:00 AM

कोटद्वार,01 अक्टूबर (आरएनएस)। सदस्यता अभियान के तहत कोटद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि गांव में ऑफलाइन सदस्य भी जरूर बनाएं। कहा कि अनुसूचित जाति बस्ती और मलिन बस्ती में जाकर सभी को हमे लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलानी है। मंगलवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों पर हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में सोलर प्लांट को प्रमोट करने के साथ ही बागवानी के तहत 425 नए बगीचे लगवाए गए। इसके बाद सांसद का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाया। बैठक में राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथवाल, इफ्को के निदेशक उमेश त्रिपाठी, सदस्यता अभियान के जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर रावत, जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत, जिला डाटा प्रभारी गजेंद्र रावत, जिला मंत्री विजयानंद पोखरियाल, नगर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, सुखरो मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, भाबर मंडल अध्यक्ष मनोज पांथरी, पूनम खंतवाल, यशोदा नेगी, अनीता आर्य, बबिता सिंह, मीनू डोबरियाल, प्रेमा खंतवाल, मानेश्वरी बिष्ट, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शांतनु रावत, शुभम रावत, हेमंत गौड़, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment