(कोटद्वार)ग्रामीणों की फसलें चौपट कर रहे वन्यजीव

  • 05-Feb-25 12:00 AM

कोटद्वार,05 फरवरी (आरएनएस)। दुगड्डा ब्लॉक के अन्तर्गत राजस्व ग्राम गोदी छोटी में लघु जोत वाले काश्तकारों के लिए खेती करना नुकसान का सौदा साबित हो रहा है। वन्यजीव खेतों में घुसकर फसलों को उजाड़ रहे हैं जिससे काश्तकारों की मेहनत पर पानी फिर जा रहा है। लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के निकट स्थित होने के कारण क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही बनी रहती है। ग्राम पंचायत सिमलचौड़ के राजस्व ग्राम गोदी छोटी के कृषकों की कृषि भूमि वन क्षेत्र के निकट स्थित है। सिलगाड़ नदी के निकट स्थित खेतों में ग्रामीण धान, गेहूं, दलहन व तिलहन की फसल उगाकर किसी तरह परिवार का गुजर-बसर करते हैं। ग्रामीण खुशहाल सिंह, चंदर सिंह, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, विनोद कुमार, पूरण सिंह आदि किसानों के खेतों में बोई गई गेहूं की फसल को वन्यजीव नुकसान पहुंचा रहे हैं। खेतों में उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से वन्यजीवों से फसलों को बचाना ग्रामीणों के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे में ग्रामीणों को फसलों का नुकसान होने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस संबंध में दुगड्डा रेंज के रेंजर उमेशचंद्र जोशी का कहना है कि काश्तकारों की समस्या को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment