(कोटद्वार)छात्र-छात्राओं का चयन होने पर हर्ष
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोटद्वार,14 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 के अंतर्गत जनपदीय ट्रायल में राइंका कोटड़ीढ़ांग के दो छात्रों और दो छात्राओं का चयन हुआ है।विद्यालय प्रधानाचार्य खेमकरन सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय की छात्रा कनन कंडारी का कबड्डी अंडर 14, ललिता रावत का एथलेटिक्स अंडर 19, छात्र शौर्य कंडारी का ताइक्वांडो अंडर 17 और अभिषेक कुंवर का कबड्डी अंडर 19 के लिए चयन हुआ है। छात्रों की इस उपलब्धि पर पीटीए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी सहित सभी अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...