(कोटद्वार)तहसील दिवस पर किया शिकायतों का निस्तारण
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोटद्वार 3 जून (आरएनएस)। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कोटद्वार तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 52 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में स्कूलों में मिड डे मील में एक्सपायरी डेट का मंडुवा बच्चों को वितरित करने की शिकायत का जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुये खंड शिक्षाधिकारी दुगड्डा को जांच कर संबंधितों की प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिये। कुम्भीचौड़ में भी राजस्व उपनिरीक्षक के नियमित रूप से नहीं बैठने पर उन्होंने तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में चहारदीवारी पर अतिक्रमण की शिकायत पर उन्होंने शिक्षा विभाग को अतिक्रमण को तत्काल रूप से हटाने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने नगर निगम क्षेत्रांतर्गत पुल एवं नालों के समीप निर्माण की शिकायतों पर वन, सिंचाई, तहसीलदार, व नगर निगम को मानसून अवधि से पहले किए जाने वाले कार्यों का सर्वे करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी व खनन अधिकारी को संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए दोषियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, सीओ निहारिका सेमवाल, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, सहायक नगर आयुक्त शेखर शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेंद्र पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...