(कोटद्वार)पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोटद्वार,09 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम के अंतर्गत बद्रीनाथ मार्ग स्थित बुद्धा पार्क की स्थिति में निगम की ओर से सुधार व सौंदर्यीकरण कार्य कर जनता को समर्पित कर दिया गया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निगम महापौर हेमलता नेगी ने पार्क को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि निगम कोटद्वार शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शहर के लिए विकास कार्य भविष्य में भी जारी रखे जायेंगे। कहा कि पार्क में विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं, साथ ही पार्क का सौंदर्यीकरण भी किया गया है। मौके पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता और पार्षदों ने पार्क के चारों ओर वृक्षारोपण किया। इस दौरान पार्षद विपिन डोबरियाल, पदमेंद्र रावत,अनिल रावत, अनिल नेगी, हरीश नेगी, नईम अहमद और मीनाक्षी कोटनाला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...