(कोटद्वार)प्रदेश सरकार पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोटद्वार 3 जून (आरएनएस)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी की निर्मम हत्याकांड से जुड़े वीआइपी का नाम उजागर न करने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। इस बात से आक्रोशित कांग्रेसियों ने मंगलवार को महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल,कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में तहसील प्रांगण में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी आशीष चौहान को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अब तक इस जघन्य अपराध में संलिप्त वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया गया है। साथ ही, उन लोगों को भी बचाया गया है जो साक्ष्य मिटाने में संलिप्त थे। दोषियों को अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण देने का प्रयास किया गया है। कहा कि सरकार की इस निष्क्रियता और संवेदनहीनता के विरोध में कांग्रेस पार्टी का यह सांकेतिक धरना अंकिता को न्याय दिलाने की पुकार है। कांग्रेस पार्टी स्पष्ट मांग करती है कि इस अपराध में संलिप्त वीआईपी का नाम तुरंत सार्वजनिक किया जाए और साक्ष्य मिटाने वालों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ ही सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। धरना प्रदर्शन में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट, महावीर सिंह रावत, गणेश नेगी, सुदर्शन रावत, सुनील दत्त सेमवाल, साबर सिंह नेगी, विजय नारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन खर्कवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता नेगी और कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रश्मि पटवाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...