(कोटद्वार)मेडिकल कालेज निर्माण की मांग
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोटद्वार 3 जून (आरएनएस)। नागरिक मंच की व्यापार मंडल सभागार में सोमवार को आयोजित मासिक बैठक में कोटद्वार में मेडिकल कालेज निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नागरिक मंच लंबे समय से क्षेत्र में मेडिकल कालेज स्थापना की मांग उठाता आया है, लेकिन अभी तक इस संबध में कोई कार्रवाई न होने पर मंच हाईकोर्ट में पीआइएल दायर करने पर विचार कर रहा है। कहा कि क्षेत्र में नई पेयजल लाइन बिछाने के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से सड़कों को खोदा जा रहा है। खुदाई में पुरानी पेयजल लाइनों को भी नुकसान हो रहा है, लेकिन संस्था की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वक्ताओं ने लंबे समय से लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग पर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान न दिए जाने पर भी आश्चर्य जताते हुए कहा कि जनता लंबे समय से इस मोटर मार्ग के निर्माण की मांग उठा रही है, लेकिन जिम्मेदार मौन हैं। तय किया गया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मेयर व अन्य जनप्रतिनिधियों से शीघ्र वार्ता की जायेगी। बैठक में मंच अध्यक्ष सी पी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, देवव्रत काला, वाचस्पति बहुखंडी, राजेंद्र पंत, सुबोध देवरानी, सुरेश मधवाल और सुदीप बौंठियाल सहित मंच से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...