(कोटद्वार)रक्तदान शिविर का आयोजन किया
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोटद्वार 9 अक्टूबर (आरएनएस)। कोटद्वार स्थित भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड की इकाई में बुधवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कंपनी के कर्मचारियों व परिजनों सहित 70 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का आरंभ करते हुए महाप्रबंधक अंबरीष त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान से हम किसी दूसरे की जिंदगी बचाने में मदद करते हैं और रक्तदान करने से शरीर पर कोई विपरीत असर भी नहीं पड़ता, इसलिए स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। तत्पश्चात अस्पताल के डा. बृजेश जोशी ने अपनी टीम के सहयोग से रक्त एकत्रित किया। इस पर कंपनी परिवार की ओर से अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...