(कोटद्वार)रैंप वॉक में निर्मला और मोहित जीते
- 05-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोटद्वार,05 फरवरी (आरएनएस)। ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता बीआरसी खुडोली (जयहरीखाल) के प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें पारंपरिक परिधान में रैम्प वॉक प्रतियोगिता (माता-पिता के साथ छात्र) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौलीखेत के निर्मला देवी एवं उनके पुत्र मोहित सिंह को प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय बडग़ांव ने द्वितीय स्थान तथा प्राथमिक विद्यालय खुडोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल अमित कुमार चंद एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सारी अनिल कुमार मैंदोला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता में नींबू,चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में विद्यालय प्रबंध समिति बूचाखाल के सुनील कुमार ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल से विजय लक्ष्मी ने द्वितीय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौलीखेत की मनीषा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक गीत (जूनियर स्तर) में उच्च प्राथमिक विद्यालय मैंदोली ने प्रथम, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्वीलानी ने एवं तृतीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धौलखेतखाल ने प्राप्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम प्रभारी बीआरसी मोहन सिंह गुसाईं की देख रेख एवं दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विपुल भंडारी, मंत्री एवं प्रभारी संकुल समन्वयक बरस्वार चन्द्रमोहन सिंह रावत, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नागेन्द्र डोबरियाल, मंत्री मनोज रावत, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, जूनियर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत, संकुल समन्वयक सूरजमोहन रावत आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...