(कोटद्वार)लालढांग-चिलरखाल मार्ग न खुलने पर होगा आंदोलन

  • 11-Oct-23 12:00 AM

कोटद्वार,11 अक्टूबर (आरएनएस)। मालिनी किसान पंचायत कोटद्वार भाबर ने वन महकमे से लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग की मरम्मत कर उसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में खोलने की मांग की है। कहा कि यह मार्ग कोटद्वार वासियों के लिए लाइफ लाइन है और अगर जल्द ही इसको वाहनों के लिए नहीं खोला गया तो वन विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जायेगा। संगठन के अध्यक्ष जेपी बहुखंडी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के बाद लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ नवीन पंत को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग की लगातार अनदेखी हो रही है जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस मार्ग को विगत वर्षों में बरसात समाप्त होने के बाद 1 अक्तूबर से वाहनों के संचालन के लिए खोल दिया जाता है। लेकिन इस बार अभी तक इस मार्ग को नहीं खोला गया है जबकि इस पर प्राइवेट वाहनों के साथ जीएमओयू की बसों का संचालन भी होता है। जिससे क्षेत्र के लोगों को हरिद्वार समेत अन्य स्थानों पर पहुंचने में आसानी रहती है। बैठक में संगठन के महासचिव मधूसूदन सिंह नेगी, पुरुषोतम डबराल, अनिल जोशी, दिनेश नेगी, मंगत कुकरेती,भगवती प्रसाद डबराल, चंद्रपाल कंडारी, नरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।उधर लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ नवीन पंत का कहना है कि इस मार्ग का प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए अभी इसको नहीं खोला जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment