(कोडरमा)आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

  • 07-Dec-23 12:00 AM

-स्कूली बच्चियों को साईकिल वितरण योजना और सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गयाकोडरमा 7 दिसंबर (आरएनएस)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोडरमा जिला के सतगावां प्रखण्ड के टेहरो, डोमचांच प्रखण्ड के बगडो, चंदवारा प्रखण्ड के पिपराडीह, जयनगर प्रखण्ड के जयनगर पश्चिमी एवं मरकच्चो प्रखण्ड के सिमरिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के माध्यम से आमजनों ने अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टुडेंट्स क्रेडिट योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया। साथ ही दाखिल खारिज, जाति/आय/आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत करने को लेकर आवेदन दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आवेदन के निस्तारण करने को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया। शिविर में कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निस्पादन किया। स्कूली बच्चों को साईकिल वितरण योजना और सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया। आमजनों के बीच धोती साड़ी और कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और आवेदन प्राप्त किये गये।-यहां आयोजित होगें शिविरदिनांक 08.12.2023 को सतगावां प्रखण्ड के समलडीह, डोमचांच प्रखण्ड के बगरीडीह, कोडरमा प्रखण्ड के पथलडीहा एवं जयनगर प्रखण्ड के डंडाडीह पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment