(कोडरमा)आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में हुआ शिविर का आयोजन
- 11-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
-स्वयं सहायता समूह की सखी मंडल के बीत 16 लाख की ऋण की राशि का चेक प्रदान किया गयाकोडरमा 11 दिसंबर (आरएनएस)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोडरमा जिला के सतगावां प्रखण्ड के बासोडीह, डोमचांच प्रखण्ड के पुरनाडीह, कोडरमा प्रखण्ड के पाण्डेयडीह, जयनगर प्रखण्ड के बेको एवं मरकच्चो प्रखण्ड के कादोडीह पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इनमें शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिनमें काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शिविर में पहुंच विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन समर्पित किए गए। वहीं शिविरों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों द्वारा लाभुकों के बीच कंबल का वितरण, राशन/पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, ऋण वितरण समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। जेएसएलपीएस के समूह के बीच ऋण वितरण भी किया गया। साथ ही बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और साईकिल वितरण योजना का लाभ दिया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और आवेदन प्राप्त किये गये।-यहां आयोजित होगें शिविरदिनांक 12.12.2023 को डोमचांच प्रखण्ड के फुलवरिया, चंदवारा प्रखण्ड के कांटी एवं जयनगर प्रखण्ड के पिपचो पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...