(कोडरमा)आयुष्मान भारत जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न, दिये जरूरी दिशा-निर्देश

  • 17-Oct-23 12:00 AM

कोडरमा 17 अक्टूबर (आरएनएस)। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त महोदया ने सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी, आईपीडी व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता, ओपीडी रजिस्ट्रेशन का पोर्टल पर डाटा संधारण समेत कई बिंदुओं पर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट की जानकारी ली। उपायुक्त महोदया ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से प्राप्त राशि और उससे व्यय की राशि पर जानकारी ली। अस्पतालों में दवाओं के स्टॉक की जानकारी ली। साथ ही चिकित्सकों द्वारा मरीजों का किस किस बीमारी का ईलाज किया जाता है, इसकी भी जानकारी ली और अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता पर भी जानकारी ली। उपायुक्त महोदया ने सदर अस्पताल में जेनरल सर्जरी व ज्ञनिक हेतु चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। साथ ही उपायुक्त महोदया ने सभी प्रकार के कार्यों का बेहतर तरीके से डाटा संधारण करने को कहा। आयुष्मान भारत के तहत कार्यरत चिकित्सकों व कर्मियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया। उन्होंने चिकित्सकों द्वारा की जा रही ओपीडी व आईपीडी की जानकारी ली और कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों का बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे। उपायुक्त महोदया ने सदर अस्पताल में ओपीडी एरिया, लेबर रूम और नर्सिंग एरिया को मॉडलीकरन करने को कहा गया। उपायुक्त महोदया ने चिकित्सकों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों को ड्यूटी देने का निर्देश उपाधीक्षक सदर अस्पताल को दिया और कहा की ड्यूटी के दौरान चिकित्सक अपने अपने आवंटित ओपीडी में ही रहे, इसका ख्याल रखेंगे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त महोदया ने क्वालिटी सटिर्फिकेट, आयुष्मान किट, आयुष्मान कार्ड, लैब व मेडिसिन की उपलब्धता, जिला स्तरीय पोर्टल पर डाटा का संधारण समेत कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। छुटे हुए सभी राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनायें।बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनोज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम महेश कुमार, डीपीसी आयुष्मान भारत सुमित कुमार व अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment