(कोडरमा)उपायुक्त की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत खऱीद विपणन मौसम 2023-24 को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न

  • 21-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा 21 दिसंबर (आरएनएस)। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत खऱीद विपणन मौसम 2023-24 को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ। बैठक में कोडरमा जिला में धान अधिप्राप्ति को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया। उपायुक्त महोदया ने सभी पैक्स के पास धान अधिप्राप्ति के दौरान कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी प्रकार की अनियमित न हो, इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत खऱीद की गई धान की राशि का भुगतान ससमय हो, सुनिश्चित करेंगे। भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रूपये प्रति क्विंटल व राज्य सरकार द्वारा बोनस 117 रूपये प्रति क्विंटल यानि कुल 2300 रूपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पैक्स के माध्यम से किसानों को धान अधिप्राप्ति योजना के प्रति जागरूक करें। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप कुमार मीना, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अविनाश पुरेंदु, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो व अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment