(कोडरमा)उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर बैठक संपन्न, दिये जरूरी दिशा-निर्देश
- 19-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 19 दिसंबर (आरएनएस)। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित यथा स्थापना समिति, पुस्तक क्रय, खेल प्रतियोगिता आदि को लेकर बैठक संपन्न हुआ। उपायुक्त महोदया ने स्थापना समिति की बैठक करते हुए उन्होंने शिक्षकों के स्थानांतरण करने से संबंधित आवेदनों का जांच करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। इसके साथ ही जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय, मॉडल विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व झारखंड आवासीय विद्यालयों में पुस्तक क्रय करने को लेकर कहा गया। दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता श्री अनिल तिर्की, निदेशक डीआरडीए श्री गोरांग महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजुर व अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...