(कोडरमा)उपायुक्त मेघा भारद्वाज आमजनों के समस्या से हुईं अवगत
- 01-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 1 दिसंबर (आरएनएस)। उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त महोदया के समक्ष रखा। उपायुक्त ने सभी लोगों से एक-एक कर समस्याएं सुनी और एवं सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान करने के लिए आश्वासन दिये। जनता दरबार में जमीन विवाद, खेल मैदान बनाने के लिए अनियमित रूप से कब्जा करने, आंगनवाड़ी केन्द्र में सेविका का चयन करने, सरकारी जमीन में अतिक्रमण करने समेत कई मामलों में आवेदन दिया। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के पश्चात उपायुक्त महोदया ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जांच करते हुए उसका जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश दिये।
Related Articles
Comments
- No Comments...