(कोडरमा)एसएनआर के बैनरतले युवाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- 09-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 9 नवंबर (आरएनएस)। जिला के मरकच्चो प्रखंड के भगवतीडीह पंचायत भवन में सी एस एन आर के बैनर तले युवाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी एस एन आर के समन्वयक पल्ली श्री दास उपस्थित रही। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की आज युवाओं में जागरुकता के आभाव के कारण कई फर्जी मुक़दमे हो जाते है, या फिर पुलिस द्वारा मानवाधिकार का खुला उलंघन किया जाता है7 इस तरह के मामले में कानूनी हस्तक्षेप बहुत ही जरुरी होता है7 ऐसे में देश के कई न्यायलय के द्वारा कई अच्छे अच्छे आर्डर हुए है, जिसमे पश्चिम बंगाल बनाम डी के बासु गाईडलाइन का आर्डर काफी बेहतर रहा है7 जिस पर चर्चा करते हुए उसके हर-एक बिंदु पर बात चित की गई।वहीं मानवाधिकार कार्यकत्र्ता सह अधिवक्ता ओंकार विश्वकर्मा ने कई महत्वपूर्ण बिंदु जैसे महिला की गिरफ्तारी एवं पूछताछ के साथ पुलिस हिरासत में होने वाले उत्पीडऩ के रोकथाम पर बात रखते हुए उन्होंने कहा की किसी भी महिला की गिरफ़्तारी सूर्योदय से पहले और सुर्यस्त के बाद पुलिस द्वारा नहीं किया जा सकता है7 इसके आलावे कई छोटे छोटे कांड और झारखण्ड में झारखण्ड पुलिस द्वारा जारी ऑनलाइन एफआईआर पर भी विस्तार से जानकारी दिया गया, की कैसे ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराइ जा सकती है7 कार्यक्रम को सफल करने में सुजीत ठाकुर, अर्जुन यादव, राकेश यादव, विशाल यादव, सतीश यादव, प्रवेश पाण्डेय, अमरदीप विश्वकर्मा, सुरेश यादव, जितेन्द्र तिवारी, रतन यादव, स्त्रुधन पाण्डेय, नरेश यादव, दिनेश यादव, पिंटू कुमार, सरजउद्दीन, के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे7 धन्यवाद ज्ञापन शशि कुमार पाण्डेय ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...