(कोडरमा)किप स्माइलिंग हिंदुस्तानी ने बिरहोर परिवारों के बीच मनाया दिवाली का त्योहार

  • 14-Nov-23 12:00 AM

-शहरी क्षेत्र वार्ड नं 1 होने के बावजूद यहां के लोग बिजली से है महरूमकोडरमा 14 नवंबर (आरएनएस)। नगर पंचायत कोडरमा वार्ड नंबर 1 फुलवरिया गांव में सामाजिक संस्था किप स्माइलिंग हिंदुस्तान यूथ फाउंडेशन ने हर घर दिवाली, हर घर रौशन के तहत बिरहोर बच्चों के साथ दीवाली मनाया। इस मौके पर बच्चों के बीच पटाखे, मिठाईयां बांटी गई। वहीं संस्था के सदस्यों ने गांव के बिरहोर परिवार के घरों में दिया जलाकर रौशन किया। इस मौके पर बच्चे और परिजन काफी खुश नजर आये। इस मौके संस्था के निदेशक विशाल सिंह ने बताया की हमलोगों के द्वारा दिवाली के अवसर पर बिरहोर और आदिवासी समुदाय के बच्चों व लोगों के बीच आकर खुशियां बांटने का प्रयास किया गया है। वहीं कहा कि इस गांव में अभीतक बिजली नहीं पहुंचीं है जिसके कारण यहां के बच्चे व लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर बिजली पहुंच जाती तो लोगों को काफी सहूलियत होती। शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 फुलवरिया मे नही पहुंची बिजलीआपको बता दें कि जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं-एक का गांव फुलवरिया आजादी के 75 वर्षो बाद भी आज तक विकास से कोसों दूर है। जिला मुख्यालय से सटा यह गांव शहरी क्षेत्र की गिनती में आता है। इस गांव की रहने वाली जमुनी बिरहोरनी, सिकंदर बिरहोर व शंकर बिरहोर समेत फुलवरिया में 60-70 वर्षों से रह रहे। लुप्तप्राय जनजाति बिरहोर समुदाय सहित अनुसूचित समुदाय के 45 घरों में करीब 300-400 लोगों की आबादी अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। करीब 3 वर्ष पूर्व अखबारों की सुर्खियों में कोडरमा नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 का गांव फुलवरिया बिजली नहीं रहने की खबर छाई थी। जिसके बाद आनन-फानन में बिजली विभाग के द्वारा फुलवरिया में ट्रांसफार्मर, बिजली का पोल एवं तारों का जाल बिछा दिया गया लेकिन बिजली अभी तक नहीं पहुंची है। इस मौके पर संस्था के शौरव शेखर, सुमित सिंह व नंदू कुमार मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment