(कोडरमा)केसीसी से संबंधित आवेदनों के निस्तारण को लेकर बैठक संपन्न

  • 14-Nov-23 12:00 AM

कोडरमा 14 नवंबर (आरएनएस)। समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में के.सी.सी से संबंधित आवेदनों के निस्तारण को लेकर बैठक संपन्न हुआ। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों से लंबित आवेदनों की जानकारी ली। उप विकास आयुक्त ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में एक के.सी.सी काउंटर भी बनाये और प्राप्त आवेदनों की जांच करते हुए आवेदनों का निस्पादन करें। बैठक में मुख्य रूप से अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी व जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment