(कोडरमा)कोडरमा पुलिस ने दो लुट के मामलो का किया उद्भेदन, 7 लोग गिरफ्तार भेजे गए जेल
- 09-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 9 जनवरी (आरएनएस)। पुलिस ने लुट के दो मामलों का उद्भेदन मंगलवार को कर दिया है, उक्त दोनों मामलों में 7 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है व सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है, उक्त दोनों मामलो पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के द्वारा एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर की जानकारी दी गई।दरअसल पहला मामला 30 अक्टूबर 2023 को डोमचाँच थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही-ढोढाकोला रोड में अम्बादाह के समीप अज्ञात अपराधियों कै द्वारा लोन के पैसो का कलेक्शन कर के आ रहे भारत माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी के कर्मियों से 724300/-(सात लाख चौबीस हजार तीन सौ) रुपये की लूट कर ली गई थी। इस घटना को अपराधियो द्वारा अंजाम देने में एक चार पहिया वाहन (टाटा जेस्ट) का प्रयोग किये जाने कि तथ्य सामने आई थी। इस आधार पर गठित टीम द्वारा कोडरमा जिले एवं इसके सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में उक्त वाहन एवं कांड में सलिप्त अपराधियों का पता लगाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इसमे टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए उक्त वाहन को हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम बनउ के अजीत सिंह (उर्फ बबलु सिंह) के पास से जप्त किया। अजीत सिह (उर्फ बबलु सिंह) पिता स्व. रामजीवन सिंह से इस घटना के संबंध में पूछ-ताछ की गई, जिसमे उन्होने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इस घटना को अंजाम देने में इनके साथ-साथ भारत माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी के दो कर्मी कार्तिक कुमार सिंह पिता सुबोध सिंह ग्राम बारा थाना चौपारण, जिला- हजारीबाग एवं प्रेम कुमार रवि, उम्र- 24 वर्ष, पिता- चमन रविदास ग्राम करमा थाना माण्डु, जिला रामगढ़ सामिल है। इनके पास से लूट में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गयी है एवं इनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। आपको बता दे उक्त मामले में डोमचाँच थाना काड संख्या 147/23 दर्ज की गई थी।दुसरा मामला 3 जनवरी को डोमचांच थाना क्षेत्र अतर्गत सपही ढोढाकोला रोड में अम्बादाह घाटी के समीप लोन के पैसों का कलेक्शन कर आ रहे मुथुट माइक्रो फाईनेन्स कम्पनी कर्मियों से 393700/-(तीन लाख तिरानये हजार सात सौ) रुपये की लूट कर ली गई थी। मामलों में उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा प्रवीण पुष्कर एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दिवाकर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा आसूचना संकलन करते हुए इस घटना में शामिल अपराधियो की पहचान करने हेतु छानबीन की गई एवं प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए, इस घटना में सम्मिलित एक अभियुक्त राहुल कुमार पाण्डेय को डोमचांच थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार पाण्डेय से पूछ-ताछ किये जाने पर, राहुल कु. पाण्डेय ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए यह बताया कि घटना में मुथुट माईको फाईनन्स कम्पनी के दो कर्मी कुर्बान अंसारी और 02. रंजीत कु0 मेहता के साथ-साथ अन्य अपराधी भी सम्मिलित है। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार पाण्डेय ने यह भी बताया कि इनके द्वारा डोमचाँच बाजार में एक ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन किया जाता है, जहाँ कुर्यान असारी और रजीत कु0 मेहता का आना-जाना था। इसी क्रम में इनकी जान पहचान हुई और इन्होने मिलकर इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार पाण्डेय के स्वीकारोक्ति ब्यान एवं निशानदेही के आधार पर कुर्बान अंसारी पिता- कमरूद्दीन अंसारी, ग्राम पेसम, थाना बिरनी, जिला- गिरिडीह, रंजीत कुमार मेहता पिता सेवा माहतो ग्राम जमुआरी थाना इचाक जिला हजारीबाग, एवं रौशन कु0 यादव उर्फ रॉकी पिता प्रकाश यादव ग्राम लेगरापीपर थाना डोमचाँच निवासी को गिरफ्तार किया गया, इनके पास से 127100 (एक लाख सत्ताईस हजार एक सौ) रुपये नगद राशि, लूट में प्रयुक्त 03 मोटरसाईकिल एवं 04 मोबाईल फोन बरामद किये गए। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की पहचान कर लो गयी है एवं इनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। उक्त मामले पर डोमचाँच थाना कांड संख्या 2/24 दर्ज कि गई है।छापेमारी दल डोमचांच अंचल निरीक्षक अवधेश सिंह, इंस्पेक्टर राम नरायण ठाकुर, थाना प्रभारी डोमचाँच पंचम तिग्गा, एसआई मदन मुण्डा, एसआई अबदुल्ला खॉ, एसआई ऋषिकेश सिन्हा, एएसआई निरज कुमार, डोमचाँच थाना व डोमचाँच थाना सशस्त्र बल एवं क्यु0आर0टी0 के जवान सामिल थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...