(कोडरमा)कोडरमा में मिट्टी का मकान ध्वस्त होने व मलबे में दबकर मौत मामले में

  • 05-Oct-23 12:00 AM

- मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि के लिए राशि प्रदान की गई व सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगाकोडरमा 5 अक्टूबर (आरएनएस)। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बारिश की वजह से कच्चा मकान के गिरने की सूचना मिलती है। ऐसे ही बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण जयनगर प्रखंड के सतडीहा पंचायत के लतबेधवा में मिट्टी का मकान ध्वस्त होने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदानंद सिंह के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना जिला प्रशासन कोडरमा को प्राप्त हुआ तो उपायुक्त कोडरमा द्वारा अंचल अधिकारी जयनगर को स्थल पर जाकर पीडि़त परिवार को आवश्यक सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर अंचल अधिकारी जयनगर ओम प्रकाश बड़ाइक द्वारा मृतक के अंत्येष्टि के लिए पीडि़त परिवार को राशि प्रदान की गयी। इसके साथ ही पीडि़त परिवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने कि प्रक्रिया की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment