(कोडरमा)क्रियान्वयन व योजना के चयन को लेकर बैठक

  • 28-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा 28 दिसंबर (आरएनएस)। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में नगर परिषद् झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा व डोमचांच में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन व योजना के चयन को लेकर बैठक संपन्न हुआ। उपायुक्त महोदया ने तीनों नगर निकाय को लेकर योजना चयन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि आमजनों के हित में ध्यान में रखते हुए योजना का चयन करें और सभी योजनाओं का प्रस्ताव व स्टीमेट बनाकर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने परिवहन मद, नागरिक सुविधा मद समेत अन्य मदों से कार्य करने वाले की जानकारी ली। साथ ही शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई को लेकर जानकारी लेते हुए शहर की बेहतर तरीके से साफ-सफाई करने की निर्देश दिये। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी झुमरी तिलैया नगर परिषद् को शहर की साफ-सफाई को लेकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने को कहा गया। होल्डिंग टैक्स व वाटर टैक्स को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, सभी नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment